Australian Players fears from Virat Kohli to lose IPL Contracts says Clarke | वनइंडिया हिंदी

2020-04-07 1,381

India and Australia have had some memorable bilateral duels but Clarke felt that whenever the Australians would face India, their eyes would be trained on the cash-rich league which is played in April-May every year. "Everybody knows how powerful India are in regards to the financial part of the game, internationally or domestically with the IPL," Clarke told Big Sports Breakfast.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. माइकल क्लार्क ने कहा है कि सिर्फ पैसों की वजह से कोहली से पंगा नहीं लेते हैं ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी. अपने ही देश के खिलाडियों पर क्लार्क का ये सबसे बड़ा आरोप है. क्लार्क का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को डर है कि कहीं कोहली को स्लेज करेंगे तो आईपीएल में उन्हें आरसीबी की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा. इस वजह से वो एक बड़ी रकम गंवा देंगे. बिग स्पोर्ट्स से बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा है, "हर कोई जानता है कि भारतीय टीम फाइनेंशियल तौर पर कितनी मजबूत है, अंतरराष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि आइपीएल में घरेलू स्तर पर भी उनके पास पैसा है.

#ViratKohli #IPL2020 #RCB

Videos similaires